Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : मिस इंडिया अर्थ अदिति सिंह ने सनबीम के बच्चों को दिये टिप्स

बलिया। सनबीम स्कूल बलिया हमेश ही अपने बच्चों के हौसले को मजबूत पंख देने तथा उनके आत्मविश्वास को सुदृढ करने के लिए नित्य नए प्रयास करता आ रहा है। इसी संकल्प की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए बच्चों को प्रेरित व उत्साहित करने के उद्देश्य से मिसेज इंडिया अर्थ 2018 अदिति सिंह को आमंत्रित किया गया था। विद्यालय के संकल्प हाल में उन्होंने कक्षा बारहवीं के बच्चों को विशेष रूप से 2 घंटे तक चले सत्र में बोर्ड की परीक्षा में बेहतर स्कोर करने और अपनी क्षमता को पहचान कर संबंधित करियर का चुनाव करने के लिए उदाहरण के साथ कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
उन्होंने बच्चों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सारगर्भित उत्तर देकर उनका मार्गदर्शन भी किया। वे स्वयं बलिया की हैं अतः उन्होंने जोर देकर कहा कि बलियाटिक शब्द पर गौर करें। देश ही नहीं अपितु विश्व पटल पर भी इस जनपद का नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित है। उन्होंने स्वप्रेरणा को मोटिवेशन का सबसे श्रेष्ठ माध्यम बताया। कहा कि स्वयं को पहचानिए। प्रतिभा आप में छिपी है। विद्यालय के निदेशक डॉ कुँवर अरुण सिंह ने कहा कि अपने ध्येय की भूख को गंभीरता से महसूस करें तो निश्चित ही सतत प्रयास हमारे सफलता रूपी क्षुधा को शांत करेगी। बलिया की माटी ने इतिहास गढ़ने की अद्भुत क्षमता है बस जरूरत है स्वंय को पहचानने की, अपने क्षमताओं के व्यवस्थित क्रियान्वयन की। प्रधानाचार्या डा अर्पिता सिंह ने आभार जताया। विद्यालय प्रशासन द्वारा श्रीमती सिंह को मोमेंटम व महर्षि भृगु की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रशासक एसके चतुर्वेदी, हेडमिस्ट्रेस ज्योत्सना तिवारी, कोऑर्डिनेटर्स डॉ आरबी दुबे, डॉ नवचंद्र तिवारी, पंकज सिंह, प्रतीक गुप्ता, आर विक्रम सिंह, सुनील सिंह, विनीत दुबे, तरुण सक्सेना, पवन गुप्ता, स्वाति सिंह, सविता सिंह, मोनिका दुबे, श्रीराम सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन प्रिया वर्मा व नंदिनी सिंह ने किया।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *