Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : मुरली बाबू ने जनपद में जगायी शिक्षा की अलख- दयाशंकर सिंह

जयंती समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
बलिया।
जनपद के मालवीय मुरली बाबू को उनकी 128वीं जयंती पर याद किया गया। टाउन एजूकेशनल सोसायटी द्वारा शनिवार को श्री मुरली मनोहर टाउन इण्टर कालेज में स्थापित उनकी प्रतिमा स्थल पर आयोजित समारोह में मुरली बाबू द्वारा स्थापित पांचों शिक्षण संस्थानों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। जयंती समारोह का आरंभ सरस्वती वंदना से हुआ। श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संगीत विभाग के छात्रों ने इसे प्रस्तुत किया। अतिथियों का स्वागत गुलाब देवी बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं ने गीत व नृत्य से किया। मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि मुरली बाबू ने जनपद में शिक्षा की अलख जगाई थी। पांच शिक्षण संस्थानों की स्थापना उन्होंने उस समय की थी जब समाज में इतनी आर्थिक सम्पन्नता नहीं थी। मुरली बाबू का व्यक्तित्व कितना विराट था यह इसका प्रतीक है। उन्होंने कहा कि मुरली बाबू द्वारा स्थापित शिक्षण संस्थानों की परम्परा को आगे बढ़ाया जाएगा और जनपद में शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन की व्यवस्था कर ली गई है। जिला कारागार को स्थानांतरित किया जाएगा और उस स्थान पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी। टाउन एजूकेशनल सोसायटी के सचिव राकेश कुमार की पहल पर परिवहन मंत्री ने जिले में राष्ट्रीय स्तर के खेल महोत्सव आयोजित करने की घोषणा की। उन्होंने विकास की रुपरेखा का खाका खिचते हुए सभा को शहर को जाम से मुक्त करने की योजना से अवगत कराया। समारोह में मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इनसेट
मुरली बाबू की कृतियां अमर है- कुलपति
संरक्षक के रूप में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर कल्पलता पाण्डेय ने कहा कि मुरली बाबू की कृतियां अमर हैं। उनके द्वारा स्थापित शिक्षण संस्थान बेहतर समाज के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। उन्हें विश्वास है कि यह परम्परा आगे और समृद्ध होगी।

इनसेट
जयंती समारोह में इनकी रही उपस्थिति
स्वागत भाषण टाउन एजूकेशनल सोसाइटी के सचिव राकेश कुमार ने व धन्यवाद ज्ञापन सोसाइटी के अध्यक्ष दीपक वर्मा ने किया। आभार गुलाब देवी बालिका इण्टर कालेज के प्रबंधक नलीनेश कुमार ने किया। मंच पर बालकृष्ण अग्रवाल,गुलाब देवी डिग्री कालेज प्रबंध समिति के सचिव कमलेश श्रीवास्तव, श्री मुरली मनोहर टाउन इण्टर कालेज प्रबंध समिति के प्रबंधक अमर कुमार आदि की उपस्थिति प्रमुख रही। संचालन डॉक्टर दयालानंद व डॉक्टर अशोक सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *