Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : सीएचसी रेवती पर धमकी एनआरएचएम टीम, दिये…

रेवती। स्वास्थ्य विभाग के मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय (आईएस) के निर्देश पर सपोर्टिव सुपरविजन हेतु शुक्रवार को सीएचसी रेवती पहुंची एनआरएचएम टीम ने सीएचसी का निरीक्षण किया। टीम ने पीकू वार्ड,लेबर रुम, पैथालाजी लैब, बीपीएमयू यूनिट आदि का निरीक्षण करते हुए संतोष व्यक्त किया। टीम ने मौजूद चिकित्साधिकारी से आवश्यक जानकारियां हासिल किया तथा फार्मासिस्ट एसएन तिवारी को डीवीडीएमएस पोर्टल से दवाओं के इंडेन्ट हेतु निर्देशित किया। टीम द्वारा सीएचसी पर आये मरीजों से भी विभिन्न जानकारी लिया गया। भाजपा नेता भोला ओझा एवं महावीर तिवारी द्वारा एनआरएचएम टीम को पत्रक दिया गया। पत्रक में लिखा है कि गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी होने पर दो से तीन हजार सुविधा शुल्क लिया जाता है। सीएचसी अधीक्षक का व्यवहार मरीजों के साथ अभद्रतापूर्ण है। जेनेरेटर नहीं चलता है। मुख्य मार्ग से सीएचसी को जाने वाला मार्ग काफी खराब है। ओपीडी समयानुसार नहीं चलता है। एनआरएचएम टीम में स्टेट प्रोग्राम मैनेजर अरूण श्रीवास्तव, स्टेट कंसलटेन्ट शुभम कुमार, डीपीए डा.आरबी यादव, फैमिली प्लानिंग मैनेजर उपेन्द्र कुमार, नीलेश कुमार रहे।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *