Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : सांसद की पहल पर बलिया को एक मिली एक और सुपरफास्ट ट्रेन

बैरिया (बलिया)। सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त के पहल से बलिया को मिली एक और सुपर फास्ट ट्रेन की सौगात। वराणसी-नई दिल्ली के बीच चलने वाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस 12581 अप व 12582 डाउन बलिया से चलेगी। सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने कहा कि रात को करीब 11 बजे वाराणसी से चलकर 11 बजे दिन में नई दिल्ली पहुचती है और दिल्ली से दोपहर 12 बजे चलकर 11 बजे रात ने वाराणसी पहुचती है और पूरी रात खड़ी रहती है। यह बात मैंने रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव को बताया और आग्रह किया कि इसमें तीन घण्टे और जोड़ दिए जाय तो यह ट्रेन बलिया से परिचालित हो सकती है। गाड़ी के टाइम टेबल पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा। सांसद ने बताया कि इसके लिए रेलमंत्री ने तत्काल मंजूरी देते हुए इस बाबत रेलवे बोर्ड से कारवाई करने का निर्देश दिया है। वहीं कोरोना काल मे जिन ट्रेनों का ठहराव सुरेमनपुर, यूसफपुर व शबाजकुली में निरस्त हुआ था उसे भी बहाल करने का आग्रह किया। जिसपर रेलमंत्री ने साकारात्मक आश्वासन दिया। सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने पत्रकारों को बताया कि सबकुछ ठीकठाक रहा तो वाराणसी नई दिल्ली सुपर फास्ट ट्रेन का परिचालन अगले महीने से बलिया से शुरू हो जाएगा।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *