Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

एक बार फिर सपा के सुरेश सिंह के माथे पर लगा जीत का तिलक

शिवानंद बागले
रसड़ा। ब्लॉक मुख्यालय पर मंगलवार को उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम्य विकास बैंक के अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हुआ। इस दौरान काफी गहमागहमी रही। अपराह्न से शुरू हुई मतगणना के बाद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुरेश सिंह ने अपने निकटतम भाजपा प्रत्याशी बच्चा सिंह को 591 मतों से पराजित कर पिछले 25 वर्षों से अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज सुरेश सिंह ने अपनी कुर्सी बरकरार रखी। सुरेश सिंह को 833 व बच्चा सिंह को 242 मत मिले, वहीं 22 मत अवैध हो गए। चूंकि भाजपा व समाजवादी पार्टी के एकमात्र प्रत्याशी होने के कारण पूरी लड़ाई आमने-सामने की रही। चुनाव की अधिकारी अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि कुल मतदाताओं की संख्या 6041 थी। जिसके सापेक्ष निर्धारित समय तक मात्र 1097 लोगों ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव को लेकर सुबह से ही ब्लॉक मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में काफी गहमागहमी रही। सुरक्षा के मद्देनजर रसड़ा, चितबड़ागांव, पकड़ी व सुखपुरा के एसएचओ जमे हुए थे। इसके साथ ही डेढ़ सेक्शन पीएसी के जवान मुस्तैद रहे।

 

….. और भीड़ को दिखाने के लिए पुलिस को दिखानी पड़ी सख्ती

माथे पर जीत का सेहरा बांधने के बाद रोशन के समर्थकों ने उनके स्वागत अभिनंदन में सोशल डिस्टेंस का पालन करना ही भूल गए थे और सैकड़ों की संख्या में सड़क पर उतरकर जुलूस की शक्ल में निकल गए। इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक रसड़ा कोतवाली सौरव कुमार राय को जैसे मिली उन्होंने अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर भीड़ को तितिर-बितिर किया।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *