Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : कार्मिकों का अनशन जारी, ब्लाकों में समूहों का काम बेपटरी

बलिया। यूपीएसआरएलएम कार्मिक एसोसिएशन संघ के तत्वावधान में बलिया के कार्मिकों का अनशन लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। अपने छह सूत्रीय मांगों को लेकर कार्मिक धरनारत है। मांगों में एफएलटीए प्रदान करने में देरी नहीं चलेगीं, ट्रांसपेरेंट ट्रांसफर पॉलिसी बनाने का निर्णय तत्काल करने, 7 प्रतिशत वेतन वृद्धि 2015 से अब तक का एरियर के साथ प्रदान करने, आउटसोर्सिंग को बंद कर सरकार से सीधा संविदा तत्काल करने, मॉडल एचआर पॉलिसी लागू करने, ईपीएफ कटौती में देरी नहीं चलेगी और 2015 से अब तक यूपीएसआरएलएम कार्मिकों का दुर्घटना में हुई क्षति का मुआवजा तत्काल प्रदान करने की मांग शामिल है। बता दें कि बीएमएम कर्मियों के अनशन पर चले जाने के कारण विभागीय कार्य काफी प्रभावित हुआ है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर समूहों के माध्यम से धात्री महिलाओं, गर्भवती महिलाओं व बच्चों को दिये जाने वाले रिफाइंड तेल, दाल आदि सामाग्री वितरित नहीं हो पा रहा है। वहीं स्वयं सहायता समूहों का स्टार्टअप, सीआईएफ,आदि कार्य पूरी तरह से ठप पड़ गया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष जी ने बताया कि जब तक हमारी छहों मांगों को मान नहीं लिया जाता तब तक यह धरना प्रदर्शन लगातार चलता रहेगा। इस मौके पर अखिलेश चौधरी, प्रियंका, सलमा, दिनेश, प्रदीप, भोलेन्द्र, अभिषेक, अभिनव, हरीश, अरुण एवं सभी विकास खण्ड के एनआरएलएम कार्मिक उपस्थित रहे।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *