यूपी के नये कार्यवाहक डीजीपी बने प्रशांत कुमार, सीएम से की मुलाकात

लखनऊ। स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश का कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया है। कार्यवाहक डीजीपी बनने के बाद प्रशांत कुमार ने उत्तर प्रदेश
के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार के बुधवार को सेवानिवृत्त होने के बाद प्रशांत कुमार को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है। वर्ष 1990 बैच के आईपीएस प्रशांत कुमार 16 अफसरों को सुपरसीड करके कार्यवाहक डीजीपी बने हैं। बीते करीब साढ़े तीन वर्ष से वह कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। यह लगातार चौथी बार है जब यूपी में कार्यवाहक डीजीपी की नियुक्ति हुई है। बता दें कि मूल रूप से बिहार के सीवान निवासी प्रशांत कुमार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पसंदीदा अफसरों में शामिल माना जाता है।

इसे भी पढ़े -   Ballia : तेज धूप में हिट स्ट्रोक का बढ़ा खतरा : डॉ0 देवनीति

Leave a Comment