Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : सदस्य पद के लिए हुए चुनाव में राजेन्द्र चार मत व जयप्रकाश एक मत से हुए विजयी


व्यक्तिगत दो सदस्य पद हेतु चन्द्रप्रताप सिंह और वीरेन्द्र यादव हुए निर्वाचित

जयप्रकाश बरनवाल
बिल्थरारोड (बलिया)।
क्रय-विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड बेल्थरारोड के प्रबंध समिति पर बुद्धवार को सदस्य पद के लिए हुए चुनाव में वार्ड नम्बर 2 इब्राहिम पट्टी से राजेन्द्र 4 मत से और वार्ड नम्बर 6 खेजुरी से जयप्रकाश 1 मत से विजयी हुए। जबकि व्यक्तिगत दो सदस्य पद हेतु हुए चुनाव में चन्द्रप्रताप सिंह और वीरेन्द्र यादव रामपुरी निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी ज्ञान प्रसाद ने बताया कि सदस्य पद के लिए अब तक वार्ड संख्या एक से निखिल प्रताप सिंह उर्फ बिट्टू सिंह, वार्ड नंबर तीन से अनूप सिंह, वार्ड नंबर चार से राजनाथ पांडेय, वार्ड नंबर पांच से मक्खन, वार्ड नंबर सात से वंदना, वार्ड नंबर आठ से सुनीता और वार्ड नंबर नौ से शशिकांत को निर्विरोध निर्वाचित किए गए है। बुद्धवार को क्रय-विक्रय सहकारी समिति बेल्थरारोड पर सदस्य पद के लिए हुए चुनाव में वार्ड नम्बर 6 खेजुरी में जयप्रकाश को 10 मत और सूर्यपाल को 9 मत मिले। एक मत से जयप्रकाश ने जीत दर्ज किया। टोटल 19 मत पड़े। वहीं वार्ड नम्बर 2 इब्राहिम पट्टी में राजेन्द्र को 10 मत और योगेंद्र को 6 मत मिले, जिसमंे राजेन्द्र 4 मत से विजयी हुए, टोटल 16 मत पड़े। व्यक्तिगत सदस्य पद के लिए 4 लोग चुनाव लड़े थे, टोटल 307 मत पड़े, जिसमें उमेश चौरसिया को 102 मत, चंद्रप्रताप सिंह को 183 मत, वीरेन्द्र यादव रामपुरी को 180 मत और शम्भूनाथ यादव को 124 मत मिले। जिसमें सर्वाधिक मत पाने वाले चन्द्रप्रताप सिंह और वीरेंद्र यादव रामपुरी को निर्वाचित घोषित किया गया। सभापति और उपसभापति पद के लिए सात मार्च को चुनाव किया जाना है। इस मौके पर क्रय-विक्रय के सचिव योगेंद्र पाण्डेय आदि सहित चौकी इंचार्ज सीयर देवेन्द्र कुमार दलबल के साथ मौजूद रहे। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश कुमार गुप्त, मण्डल अध्यक्ष दिलीप सिंह, सतीश गुप्ता, निखिल प्रताप बिट्टू सिंह, सभासद राममनोहर गाँधी, अरुण तिवारी, उमेश पाण्डेय, परमेश सिंह, भुवाल सिंह, प्रमोद यादव, विश्राम सिंह, जयप्रकाश श्रीवास्तव आदि ने फूल-मालाओं से गर्मजोशी से जीत की बधाई दी।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *