Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण से 50 गांवों की सड़के अवरुद्ध


इन मार्गों पर कोई अंडरपास की व्यवस्था नहीं
दोकटी (बलिया)।
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण से लगभग 50 गांवों की आवागमन के लिए बनी आधा दर्जन से अधिक सड़के अवरुद्ध हो जा रही हैं। क्योंकि इन मार्गों पर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे द्वारा कोई अंडरपास की व्यवस्था नहीं की गई है। बल्कि इन मार्गों से सटे ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण शुरू हो गया है। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के लिए मिट्टी भरवाने वाले कर्मचारियों का कहना है कि नक्शा में अंडरपास की व्यवस्था नहीं की गई है। तो हम लोग कहां से अंडरपास बनवा दें। सरकार के इस रवैया से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि इन मार्गों के बंद हो जाने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ेगा। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण से जितना लाभ नहीं होगा। उससे अधिक ग्रामीण सड़कों के बंद हो जाने से नुकसान होगा। जिन सड़कों को ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के कारण बंद होना है। उनमें टोला सेवक राय मठ योगेंद्र गिरि रानीगंज मार्ग, मठ योगेंद्र गिरि बैजनाथपुर मार्ग (प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क मार्ग), टोला सिवन राय इब्राहिमाबाद मार्ग, सोनबरसा टोला सेवक राय मार्ग, भोजापुर बैरिया मार्ग, बैरिया बनवा बाज़ार मार्ग सहित अन्य कई मार्ग अवरुद्ध होंगे, जिससे सूरेमनपुर रेलवे स्टेशन, रानीगंज बाजार, बैरिया तहसील, बलिया आदि जाने के लिए ग्रामीणों को 4 से 5 किलोमीटर का चक्कर काट कर जाना पड़ेगा। अन्यथा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को जान को जोखिम में डालकर गलत तरीके से पार करना होगा। इस संदर्भ में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के अधिकारियों से वार्ता कर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर आवश्यक अंडर पास बनवाने का आग्रह रिशाल टोला निवासी सुरेश सिंह, टेंगरही निवासी सुरेश चंद्र सिंह, हरि कंचन सिंह, मदन सिंह आदि ने किया है। उधर उप जिलाधिकारी बैरिया सुनील कुमार से इस बाबत बात करने पर उन्होंने बताया कि लोकसभा का चुनाव संपादित हो जाने के बाद इस संदर्भ में जिलाधिकारी के माध्यम से ग्रीन फील्ड के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत करके अंडर पास बनवाने का प्रयास किया जाएगा।

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर अंडर पास नहीं बनने से प्रभावित बैरिया तहसील के गांव
सोनबरसा, टोला सेवक राय, प्रीतम छपरा, मठ योगेंद्र गिरि, इब्राहिमाबाद, डोमन टोला, भीखा छपरा, कोटवा, रानीगंज बाजार, गोन्हिया छपरा, नौका टोला नेता राय के टोला, सिवन टोला, ठेकहा, करण छपरा, सुकरौली, धतूरी टोला, श्रीपतिपुर, चांदपुर, भोजापुर, टेंगरही, दलपतिपुर, बाज राय के टोला, रामनगर, जगदेवा, शुभनथही सहित कुल 60 गांव शामिल है।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *