
रोशन जायसवाल,
बलिया। निकाय चुनाव में नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी संत कुमार मिठाई लाल शनिवार को नगर के वार्ड नंबर 17 और 24 में चुनावी जनसपंर्क किया है और मतदाताओं से अपने लिये जीत की अपील की है। उन्हें निवर्तमान अध्यक्ष अजय कुमार समाजसेवी के बड़े भाई आलोक कुमार का भी समर्थन प्राप्त हो चुका है। वार्ड नंबर 17 में भाजपा के सभासद प्रत्याशी राहुल रस्तोगी के नेतृत्व में संतलाल ने जनसंपर्क किया। मजे ही बात यह रही कि भले ही अजय कुमार समाजसेवी मिठाई लाल के साथ दिखायी नहीं पड़े लेकिन उनके साथ उनके भाई आलोक कुमार पूरे दम खम के साथ दिखायी दिये।


उसके बाद दूसरे दिन वार्ड नंबर 24 में संत कुमार मिठाई लाल मतदाताओं के बीच पहुंचे यहां उनके साथ भाजपा के सभासद प्रत्याशी मनोज गुप्त भी पूरी दमदारी के साथ मिठाई लाल के समर्थन में सामने आये। यहां अरूण सिंह बंटू, कमलेश सिंह, राकेश सिंह टिंकू, मानवेंद्र विक्रम सिंह, श्यामजी रौनियार, हरिनारायण पप्पू भी संतलाल के लिये लोगों से अपील की।
