Ballia : शहीद की प्रतिमा को अराजकतत्वों ने किया क्षतिग्रस्त


बांसडीह (बलिया)।
शहीद की प्रतिमा को अराजकतत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रहीं है। क्षेत्र के बकवा दराव गांव स्थित नहर के पास स्थापित शहीद गिरधारी प्रजापति की मूर्ति को विगत 14 अप्रैल को किसी अराजकतत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। इस मामले में शहीद के पिता बृजविलास प्रजापति ने मंगलवार को बांसडीह कोतवाली में तहरीर देकर शहीद के प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के मामले में अराजकतत्वों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए तहरीर दिया है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है। शहीद के पिता बृजबिलास प्रजापति ने तहरीर में बताया कि शहीद हुए पुत्र गिरधारी प्रजापति की मूर्ति बकवा दराव नहर के पास स्थित पीपल के पास मूर्ति स्थापित है। जहां 14 अप्रैल की शाम शहीद स्थल की साफ-सफाई एवं दीप जलाने गया तो देखा कि मूर्ति को किसी अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। शहीद के पिता ने मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल संबंधीत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले में शहीद के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रहीं है।

पिता बोले घटना से दुखी है
शहीद के पिता बृजविलास प्रजापति ने जनसंदेश टाईम्स से बात करते हुए बताया कि उनके पुत्र गिरधारी प्रजापति घर से छुट्टी के बाद ड्यूटी पर जा रहे थे। वह श्रीनगर में तैनात थे, जम्मू से श्रीनगर जाते समय 24 जून 2013 को आतंकवादियों द्वारा उनके कानवाई पर हमले के दौरान उनका पुत्र गिराधारी प्रजापति शहीद हो गए। 24 जून 2016 को तत्कालीन ग्राम प्रधान राज किशोरी देवी के नेतृत्व में सांसद रवींद्र कुशवाहा ने शहीद के प्रतिमा का अनावरण किया था। हर वर्ष 24 जून को उनके मूर्ति पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है, इस घटना से वह काफी दुखी है।

इसे भी पढ़े -   Ballia : नवनिर्मित पंचायत भवन का विधायक ने किया उद्घाटन

Leave a Comment