
बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के कुरेजी गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार गुरुवार को कुरेजी निवासी कन्हैया सिंह पुत्र स्व. हरिकेश सिंह गड़वार थाने पर जाकर लिखित सूचना दिए कि उनका सगा भाई किशन सिंह उर्फ भुल्लन 29 वर्ष छत के चूल्हे से दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर लिया हैं। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को फंदे से नीचे उतरवाकर पंचायतनामे की काररवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। थाना प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

