
बलिया। डॉ. हरिशंकर सिंह, सुप्रसिद्ध मूत्र रोग विशेषज्ञ, बीएचयू वाराणसी के नेतृत्व में असर्फी हॉस्पिटल बलिया में मूत्र रोग विभाग की शुरुआत की गयी। किडनी एवं ब्लैडर की पथरी, प्रोस्टेट का ऑपरेशन, मूत्र मार्ग में पथरी एवं दर्द, मूत्र त्याग में परेशानी एवं मूत्र रोग सम्बंधित हर रोग का इलाज शुरू हो गया। ज्ञात हो कि पहले इन रोगों के उपचार के लिए मरीज को वाराणसी या लखनऊ जाना होता था जिसकी सुविधा अब असर्फी हॉस्पिटल, बलिया में ही उपलब्ध हो गयी है। डॉ. हरिशंकर सिंह हर शनिवार को असर्फी हॉस्पिटल, बलिया में शाम 2 बजे से 5 बजे तक मरीजों को अपनी सेवा देंगे। किसी मरीज को ऑपरेशन की आवश्यकता पड़ने पर उसकी सर्जरी असर्फी हॉस्पिटल, बलिया में ही की जाएगी। इस तरह मरीज को बाहर जाकर इलाज करने में महंगे फीस और अन्य अपव्यय से भी छुटकारा मिलेगा। इस सम्बन्ध में असर्फी हॉस्पिटल के महाप्रबंधक अजित कुमार सिंह ने बताया की लम्बे समय से बलिया में मूत्र रोग विशेषज्ञ की आवश्यकता महसूस की जा रही थी ताकि जनपद के मरीजों को मूत्र रोग से सम्बंधित किसी भी इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़े। इसी क्रम में अजित कुमार सिंह ने बताया की असर्फी हॉस्पिटल, बलिया जनपदवासियों को करीब एक दशक से उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा प्रदान करता रहा है और निकट भविष्य में और भी नयी सुविधाओं की शुरुआत की जाएगी जिससे जनपदवासियों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा के लिए बाहर न जाना पड़े।

