
बलिया। विश्व हिंदू परिषद नगरा प्रखंड के कार्यकर्ताओं द्वारा धर्म रक्षा निधि एवं होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन नगरा स्थित डाक बंगले पर किया गया। कार्यक्रम में समस्त जिला पदाधिकारियों ने अपना निधि समर्पण किया तथा अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांत सह मंत्री मंगल देव चौबे ने कहा कि संगठन को चलाने के लिए तीन चीजों की विशेष आवश्यकता होती है कार्यकर्ता, कोष एवं कार्यालय, जिसके तहत विश्व हिंदू परिषद वर्ष में एक बार निधि समर्पण कार्यक्रमों का आयोजन पूरे देश में एक साथ करता है जिससे संगठन का संचालन ठीक प्रकार से किया जा सके। श्री चौबे ने कार्यकर्ताओं के बीच संगठन द्वारा चलाए जाने वाले अस्पतालों, वृद्धाश्रमों, छात्रावासों एवं सेवा कार्यक्रमों की विधिवत चर्चा करते हुए 20 तारीख से पूर्व धर्म रक्षा निधि में अपना समर्पण करने हेतु कार्यकर्ताओं का आह्वान किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बलिया जिला उपाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, रसड़ा कार्याध्यक्ष दीपक गुप्ता, जिला सहमंत्री डा सुनील यादव, जयशंकर शुक्ला, विपिन सिंह, प्रेमप्रकाश पांडेय आदि मौजूद रहे।

