Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : सिलेंडर के पाइप में लीकेज से लगी आग, महिला की मौत

नगरा (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के अतरौली करमौता के सिहोरिया में शुक्रवार को देर रात खाना बनाते समय गैस सिलेंडर के पाइप में लीकेज से आग लग गयी। इसमें खाना बना रही महिला मंशा चौहान पत्नी संजय 24 वर्ष की जलने से दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसके बचाने के प्रयास में एक महिला समेत चार लोग गंभीर रुप से झुलस गये। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसडा पहुंचाया गया जहां के चिकित्सकों ने दो की हालत गंभीर देखते हुये सदर अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। इधर नगरा पुलिस मृतका के शव को पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेंज दिया। घटना की रात मंशा झोपडीनुमा मकान में गैस सिलेंडर से खाना बना रही थी। सिलेंडर का पाइप लीकेज होने से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। सभी झोपडी धूं धूं कर जलने लगी। मंशा आग में बुरी तरह से घिर गयी थी। आग की लपटों ने उसके कपड़े पकड़ लिया। उसमें झुलस कर उसकी मौत हो गई। इधर आग लगने की खबर पर परिवार के ही किशोर 55, हरिश्चंद्र 50, जितेंद्र 35 व मेवाती 60 वर्ष दौड कर बचाने गये लेकिन सभी लोग आग में घिर कर बुरी तरह से झुलस गये। इधर आग से एडवेस्टर सीट से बने दो कमरे व चार झोपडियां जल कर राख हो गये। इसमें रखा एक लाख रुपये नकदी, कपडा, अनाज सहित सारा गृहस्थी का सामान जल कर नष्ट हो गया। सूचना पर पहुंचे फायरब्रिगेड के जवानों संग ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। खबर मिलते ही रसडा एसडीएम सदानंद सरोज व सीओ रसडा मुहम्मद फहीम नगरा पुलिस के साथ मौंके पर पहु़ंच कर घटना की जानकारी लिये। मृतका मंशा की दो वर्ष पहले ही शादी हुई थी। उसकी एक वर्ष की बच्ची है।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *