Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : बिजली कटौती लेकर युवाओं ने विद्युत विभाग का किया घेराव

बलिया। जनपद में हो रहे अघोषित बिजली कटौती से त्रस्त उपभोक्ताओं ने विद्युत वितरण खंड द्वितीय रामपुर कार्यालय पर छात्रनेता व सामाजिक कार्यकर्ता रिपुन्जय रमण पाठक रानू के आह्वान पर घेराव कर विभागीय कार्यालय पर प्रदर्शन किया। रानू पाठक ने 3 सूत्रीय मांगपत्र के माध्यम से जनपद की बदहाल विद्युत आपूर्ति में सुधार की चेतावनी दें डाली। बीते एक माह से शहर सहित ग्रामीण अंचलों में बिजली आपूर्ति पूर्ण रुप से ठप पड़ी है। ग्रामीण एक क्षेत्र में 3-4 घंटे बिजली दी जा रही है, वही शहर में 10-12 घंटे आपूर्ति दी जा रही है। नवरात्रि से शुरू हुआ ये सिलसिला पवित्र माह रमजान तक जारी है। मुसलमान बंधु गर्मी के माह में रोजे रहते हैं, विद्यार्थियों की परीक्षा भी इसी माह आयोजित हो रही है। सुधार ना होता देख उपभोक्ता व छात्र रानू पाठक के नेतृत्व में रामपुर कार्यालय पहुंचे जहां प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने विभाग पर जोरदार नारेबाजी किया। बलिया शहर में टाउन 2-3 की स्थिति तो बद से बदतर है, लोग पानी के लिए तरस रहें है है, तो वही टाउन क्षेत्र व गांवों में लो वोल्टेज की समस्या से समस्या उत्पन्न हो रहीं है। रानू पाठक ने चेतावनी देते हुए क़हा कि अगर आपूर्ति सुचार रुप से ना शुरू हुई तो वो आन्दोलन को बाध्य होंगे, जिसके बाद उसकी सारी ज़िम्मेदारी विभाग की होगी। इस मौके पर छात्रनेता मेराज आलम, अमित तिवारी, विकास कुमार विक्की, लक्ष्मी पंडित, अंकित तिवारी, बबलू यादव, अवनीश पांडेय, गौतम शर्मा, अजीत गुप्ता, आकाश जायसवाल आदि मौजूद रहें।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *