Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : जलजमाव के बीच संपन्न हुई जिपं की बैठक

बलिया। पहले से घोषित जिला पंचायत बोर्ड की बैठक को सफल बनाने के लिये जिला पंचायत बलिया अपने स्तर से लगा रहा। जब सुबह के समय जिला पंचायत परिसर में चारों तरफ पानी लगा हुआ था तो अधिकारियों और बाबुओं के सामने बैठक को संपन्न कराने की चुनौती सामने आयी।

आनन-फानन में जिला पंचायत परिवार ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चेंबर से आचार्य नरेंद्र देव सभागार तक तीन फीट उंची चौकी लगाकर एक रास्ता बनाया। उस रास्ते के माध्यम से अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी, जिला पंचायत सदस्य गण पानी के उपर लगाये चौकी के सहारे मीटिंग में शामिल हुए। मुख्य विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीएफओ, अपर मुख्य

अधिकारी, जिला पंचायत, जिला विकास अधिकारी, परियोजन निदेशक, डीआरडीए, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड, अधिशासी अभियंता निर्माण शाखा, जल निगम, जिलापूर्ति अधिकारी,जिला कृषि अधिकारी, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, दूग्ध विकास अधिकारी, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, अधिशासी अभियंता, उपकृषि निदेशक, परियोजना अधिकारी नेडा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला सहायक निबंध सहकारी समिति, जिला उद्यान अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, अधिशासी अभियंत विद्युत प्रथम, जिला आबकारी अधिकारी में से कुछ अधिकारी अनुपस्थित भी थे। सभी अधिकारी किसी तरीके से जलजमाव से होकर मीटिंग तक पहुंचे। सबसे बड़ी विडंबना यह है कि एक दो ऐसे अधिकारी भी थे जो हाथ में जूता लेकर मीटिंग में बाहर निकलते दिखे।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *