Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

36 वर्षों से निर्मल नहीं हो पाई गंगा, गोमती सरयू राप्ती और घाघरा का भी बुरा हाल; एनजीटी चिंतित

लखनऊ।  छत्तीस वर्षों से निगरानी के बाद भी निर्मल नहीं हो पा रही गंगा नदी को लेकर राष्ट्रीय हरित अभिकरण की 29 नवंबर को की गई टिप्पणी ने सरकारी महकमों को कटघरे में खड़ा कर दिया है। इस टिप्पणी से मैली हो रही और कागजों में ही साफ हो रही अन्य नदियों की उम्मीदों को जगा दिया है। गंगा की सफाई के लिए आवंटित धन पर जवाबदेही तक मांगी गई है, लेकिन हकीकत में अन्य नदियों की सफाई में सिर्फ सरकारी धन को बहाया ही गया था।

गंगा की तरह ऐसा ही हाल लखनऊ की गोमती से लेकर अयोध्या से गुजरी सरयू के अलावा घाघरा, राप्ती और गोरखपुर के रामगढ़ ताल का भी है, जहां आज भी सीवर घुल रहा है। राष्ट्रीय हरित अभिकरण की फटकार के बाद जब नदियों की हकीकत से जुड़ी रिपोर्ट सामने आई तो अफसर कटघरे में खड़े नजर आए।

गोमती मे गिरता है 339 एमएलडी सीवरः

रिपोर्ट कहती है कि लखनऊ शहर में करीब 784 एमएलडी सीवर जनित होता है। इसमे से 445 एमएलडी के पांच एसटीपी ही संचालित हो रहे हैं। 120 एमएलडी क्षमता का एसटीपी दिसंबर 2022 तक तैयार हो पाएगा, जबकि तीस एमएलडी क्षमता का एसटीपी फरवरी 2023 तक तैयार होगा, जबकि 22 एमएलडी और 80 एमएलडी 85 एमएलडी क्षमता का एसटीपी प्रस्तावित है, जिसे वित्तीय मंजूरी का इंतजार है।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *