Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

एनएच व पीडब्लूडी अफसरों पर बरसे सीएम योगी, बोले- काम ठीक करो वरना जेल भेजूंगा

गोरखपुर।  मोहद्दीपुर से जंगल कौडिय़ा फोरलेन निर्माण में देर और मेडिकल कालेज रोड पर गलत तरीके से बने नाले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाराज हुए। एनेक्सी भवन सभागार में मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) और लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) के अफसरों से साफ शब्दों में कह दिया कि वह कार्य में सुधार कर लें वरना एफआइआर दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया जाएगा। मेडिकल कालेज रोड के किनारे की कालोनियों में जलभराव से नाराज मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे कुछ भी करें, पानी निकलना चाहिए। जनता को परेशान न होना पड़े।

कार्यों में देर होने क्षम्य नहीं, योजनाओं का जनता को मिले लाभ

सिद्धार्थनगर से हेलीकाप्टर से सर्किट हाउस उतरे मुख्यमंत्री को खानिमपुर जाना था। वहां रवाना होने से पहले उन्होंने अफसरों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि वह निर्माण कार्यों को समयबद्ध ढंग से गुणवत्ता के साथ पूरा करें। कहा कि राज्य सरकार जब लगातार सहयोग कर रही है तो कार्यों में देर किसी भी हाल में क्षम्य नही है। विकास योजना का लाभ जनता को मिलना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कार्य मानक के विपरीत मिलता है तो संबंधित के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई भी की जाए।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *