Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : पूर्व प्रधान स्मृति सिंह को गोवा में मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

बलिया। गोवा विधान सभा द्वारा आयोजित नेशनल पंचायत पार्लियामेंट कार्यक्रम में देश के पंचायत प्रतिनिधियों व युवाओं से भरी सभा को विशिष्ट वक्ता के रूप में रतसर कला की पूर्व प्रधान स्मृति सिंह ने संबोधित किया। इसकी खबर मिलते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी। श्रीमती सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ता के रूप में आमंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ० प्रमोद सावंत एवं एम०आई०टी० – एस०ओ०जी०,पुणे के निदेशक राहुल सर का आभार व्यक्त करतीं हूं। बता दें कि गोवा की आजादी के 60वीं और भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन एम०आई०टी० – एस०ओ०जी०, पुणे के सहयोग से किया गया। उक्त अवसर पर गोवा के मुख्यमंत्री डॉ० प्रमोद सावंत ने पूर्व प्रधान स्मृति सिंह को स्मृतिचिन्ह व अंगवस्त्रम देकर हमे सम्मानित किया। श्रीमती सिंह ने कहा कि गोवा की राजधानी पणजी में डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित विभिन्न सत्रो का उद्देश्य सभी युवा प्रतिनिधियों को एक मंच पर लाना है ताकि देश में लोकतंत्र को मजबूती मिले और एक राष्ट्रवादी सोच का निर्माण हो सके। इस कार्यक्रम में गोवा के विधानसभाध्यक्ष राजेश पटनेकर, पूर्व थलसेनाध्यक्ष व पूर्व राज्यपाल जेजे सिंह, हिमांशु सर, छवि राजावत सहित विभिन्न प्रदेशों के गणमान्य एवं गोवा के मंत्री व अधिकारीगण उपस्थित थे।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *