
इण्टर में छात्रा अमृता तिवारी ने प्राप्त किया छठवां स्थान
रेवती। मध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की हाई स्कूल की परीक्षा में रेवती विकासखंड के पचरुखा स्थित एसवीडीजीएचएस के छात्र सत्यम पाण्डेय ने कुल 600 अंकों में 578 अंक यानि 96.33 प्रतिशत प्राप्त करते हुए जनपद में टॉप किया है। जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सत्यम ने बताया कि खुशी की अनुभूति हो रही है। सत्यम ने आगे की पढ़ाई के बाबत बताया कि एसएससी की तैयारी करनी है। सत्यम ने सफलता का अपने माता-पिता सहित गुरुजनों को दिया। सत्यम पांडेय ने साथियों सहित छात्र छात्राओं को संदेश देते हुए कहा कि लक्ष्य निर्धारित करके कठिन परिश्रम करें तो सफलता अवश्य मिलेगी। सत्यम ने बताया कि मेरे पिता प्राइवेट जॉब करते हैं तथा माता गृहणी है। मैं घर पर 4 से 5 घंटे पढ़ाई करता हूं। जब मुझे पता चला कि मैं जनपद में प्रथम स्थान पर हूं। तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ।


प्रधानाचार्य सहित अन्य स्टाफ ने मिठाई खिलाकर सत्यम को दी बधाई
विद्यालय की प्रधानाचार्य अभिलाषा प्रिया ने विद्यालय में माला पहना कर तथा मिठाई खिलाकर न केवल खुशी का इजहार किया बल्कि बधाई देते हुए और आगे बढ़ने का आशीर्वचन दिया। विद्यालय परिवार के अवधेश पांडेय, राधिका पांडेय, राज नारायण उर्फ झाबर सिंह, भगवान चौबे, शारदानंद पांडेय आदि ने सत्यम को मिष्ठान खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। उधर इंटरमीडिएट की परीक्षा में जनपद में छठा स्थान प्राप्त करने वाली पीडीआइसी गायघाट की छात्रा अमृता तिवारी ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा गुरुजनों को दिया।
