
बलिया। नरही थाना क्षेत्र के पिपराकला गांव के पास लक्ष्मणपुर कथरियां मार्ग पर स्थित सरकारी अंग्रेजी शराब, देशी शराब और बीयर की दुकानों से हौसला बुलंद चोरों ने लाखों के शराब पर हाथ साफ कर दिया। लेकिन पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज किया है उसमें 7 केन बीयर, 5 पेटी देशी शराब और 5 पेटी अंग्रेजी शराब है। चोरों न सीसीटीवी का डीवीआर पीओएस मशीन भी उठा ले गए। लक्ष्मणपुर चौराहे की शराब की दुकान लक्ष्मणपुर चट्टी से कथरियां जाने वाले मार्ग में पिपरा कलां गांव के पास तीन सरकारी शराब अंग्रेजी,देशी शराब और बीयर की दुकान है। बुधवार की रात में तीनों दुकानों के सेल्समैन ने रात्रि 10 बजे अपनी अपनी दुकानें बंद कर दूसरे जगह सोने चले गए। सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो बीयर और देशी की दुकानों का ताला टूटा मिला और अंग्रेजी शराब की दुकान का टीन शेड उखड़ा मिला। जब अंदर पहुंचे तो बीयर,देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानों से लाखों की शराब गायब थी दुकान का सीसीटीवी का डीवीआर बिक्री करने वाली पीओएस मशीन भी उठा ले गये थे। अनुज्ञापियों अनिल सिंह, रविंद्र सिंह और राममूरत सिंह की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थानाध्यक्ष पन्नेलाल ने बताया की चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना का खुलासा जल्द कर दिया जाएगा।

