
शिवानंद वागले,
रसड़ा। कस्बा के श्रीनाथ बाबा रामलीला मैदान के लंके पर मंगलवार के दिन अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग मान्यता प्राप्त प्राइमरी शिक्षक जन महासंघ उत्तर प्रदेश की बैठक की गई। बैठक के मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद सिंह यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा यह घोषणा किया गया है कि संपूर्ण देश में शिक्षा का अधिकार अधिनियम अथवा नई शिक्षा नीति 26 जनवरी 2023 से लागू कर दी जाएगी। उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान (समग्र शिक्षा योजना) के तहत जिन विद्यालयों की जांच आख्या सर्वे रिपोर्ट उत्तर प्रदेश सरकार वर्ष 2012 में शासनादेश के अंतर्गत 1 अक्टूबर 2012 संशोधित शासनादेश 26-2-2012 व 23-11-2012 में सर्वे द्वारा निजी प्रबंधतंत्र द्वारा संचालित अनुसूचित जाति छात्र बाहुल्य मान्यता प्राप्त प्राथमिक विद्यालयों के भेजी गई थी उन विद्यालयों को सर्व शिक्षा अभियान के तहत नई शिक्षा नीति के अनुसार शासन द्वारा अनुदान पर लिया जाएगा। सरकार के फैसले पर खुशी जताई गई। इस मौके पर राजेश वर्मा उर्फ मुन्ना, तारकेश्वर पांडे, भाजुरामा पांडे, रिंकी, उमाशंकर, प्रियंका यादव आदि मौजूद रहे।