Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

अवैध असलहा बनाने एक और फैक्ट्री का भंडाफोड़


जौनपुर पुलिस को मिली एक और बड़ी उपलब्धि
संवाददाता जौनपुर
जौनपुर।
’’ऑपरेशन पाताल लोक’’ के तहत जौनपुर पुलिस ने आठ दिनों के अन्दर चौथी अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडा फोड़ किया। पूराफगुई में चल रही फैक्ट्री से एक निर्मित, चार अर्द्धनिर्मित तमंचे व बनाने में प्रयुक्त होने वाले उपकरण को बरामद किया और एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस सिलसिले में एएसपी (ग्रामीण) शैलेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता में बताया कि मिले सुराग पर मछली शहर व मुंगरा बादशाहपुर थानों की संयुक्त पुलिस टीम ने शनिवार की रात साढ़े आठ बजे पूराफगुई में सरकारी बीज गोदाम के पास खंडहरनुमा मकान में छापेमारी की। मौके पर एक व्यक्ति अवैध असलहा बनाते समय दबोचा गया। आरोपित रमाकांत यादव मछली शहर थाना के चक मुबारकपुर छाछो का निवासी है। फैक्ट्री से 315 बोर का तमंचा, चार अर्द्धनिर्मित तमंचा, कारतूस के अलावा असलहा बनाने में प्रयुक्त किए जाने वाली लोहे की 16 नाल, हथौड़ी, चार छेनी, तीन संड़सी, तीन प्लास, दो लोहे का हैमर, रिपिट, वेल्डिंग रॉड पांच किलोग्राम का गैस सिलेंडर मय बर्नर आदि सामान मिले। उन्होंने बताया कि आरोपित के विरुद्ध मछली शहर थाने में लूट, आर्म्स एक्ट, मारपीट, जान से मारने की धमकी, रंगदारी, एससी-एसटी एक्ट के तहत आठ मुकदमे दर्ज हैं। आवश्यक लिखापढ़ी के बाद आरोपित का चालान कर दिया गया।

पुलिस को मिली सफलता, जाने कौन-कौन रहा मिशन में

अवनीश कुमार राय प्रभारी निरीक्षक थाना मछलीशहर, सदानंद राय थानाध्यक्ष मुंगरा बादशाहपुर, एसआइ धनंजय राय, एसआइ सकलदीप सिंह, कांस्टेबल गोविंद खरवार, अंशुमान यादव, विनोद कुमार सिंह, मनोज कुमार, गया प्रसाद पटेल, चंद्र मोहन आदि शामिल रहे।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *