Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : एसपी के विरुद्ध एक सप्ताह से अधिवक्ताओं का हड़ताल रहा जारी


बलिया।
लगभग एक सप्ताह से पुलिसिया तांडव के विरुद्ध सिविल, क्रिमिनल एवं कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन द्वारा अधिवक्ताओं का हड़ताल जारी है और जनपद के कोने-कोने से आ रहे वादकारी सामान्य तारीखों से सब्र कर मायूस होकर वापस घर लौट जा रहे है। बता दें कि दुबहड़ थाना क्षेत्र की पुलिस जूनियर अधिवक्ता सुनील कुमार के घर 27 जनवरी 2024 को समय करीब 2 बजे दिन में पहुंचती है और कहती है कि चलो थाने दरोगा जी बुलाए है। फिर अधिवक्ता द्वारा कहा जाता है कि तीन बजे हम थाने पहुंच कर दरोगा से मिल लेंगे। फिर जैसे ही 3 बजे अधिवक्ता अपनी मोटर साइकिल से निकलने के लिए तैयार हो रहे हैं तब तक सादे वेश में दरवाजे से अधिवक्ता को उठा लिया जाता है और संगीन अपराध में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होता है। एसएचओ अजय त्रिपाठी द्वारा अधिवक्ता के साथ अमर्यादित व्यवहार किया जाता है और पिछले रविवार छुट्टी के दिन न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया जाता है। उसी दिन से पुलिस के विरुद्ध अधिवक्ता हड़ताल पर है। इस मामले के बावत अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार सप्तम से मिल चुका है। अब देखना है शनिवार को अधिवक्ताओं की बैठक में क्या रणनीति बन रहा है। वैसे कचहरी के परिसर में चर्चा रहा कि सत्ता शासन के किसी पूर्व मंत्री का अधिवक्ता के विरुद्ध फर्जी मुकदमा दर्ज कराने में विशेष सहयोग रहा है।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *