Ballia : दो वाहनों से 28 गोवंश बरामद, चार अंतरजनपदीय तस्कर गिरफ्तार

नरहीं थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम को मिली सफलता
बलिया। नरहीं थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा 2 मिनी ट्रक वाहन में लदे कुल 28 गोवंशों को बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने अन्तर्जनपदीय चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया। नरहीं थानाध्यक्ष पन्नेलाल मय हमराह के साथ रात्रि गश्त पर थे। इसी बीच एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक अजय यादव मय टीम मौके पर आ गये। थाना नरही पुलिस व एसओजी बलिया की संयुक्त टीम के द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी बीच मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि भांवरकोल गाजीपुर की तरफ से दो मिनी ट्रक वाहन आ रहे है। जिसपर गोवंश लदा हुआ है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम सिकन्दरपुर चौकी क्षेत्र कोरण्टाडीह गाजीपुर वार्डर से पहले सड़क के किनारे गाड़ी खड़ा करके चेकिंग करने लगे। इसी दौरान कुछ ही देर बाद सामने से एक वाहन तेज गति से आते हुए दिखाई दिया, जो पुलिस टीम को देखकर कुछ दूर पहले ही रूक गया। पुलिस वालो को देखकर वाहन में सवार तस्कर अली मोहम्मद ने फायर कर दिया। जिससे पुलिस टीम बाल बाल बची। पुलिस ने किसी तरह दोनों मिनी ट्रक को रोक दिया और दोनों वाहनों में सवार तस्कर अली मोहम्मद पुत्र रईश अहमद, सोनू खान पुत्र जाहिद खान, दिलशाद खान पुत्र जब्बार खान और रूस्मत अली पुत्र खलील अहमद निवासीगण जिला सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर लिया।

इनसेट
वध के लिये बिहार ले जाते है तस्कर
पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम सभी मिलकर जनपद रायबरेली व जनपद सुल्तानपुर से गोवंश का परिवहन कर वध हेतु बिहार प्रान्त ले जाते है। दोनों मिनी ट्रक वाहनों का भौतिक निरीक्षण किया गया तो पहले मिनी ट्रक वाहन पर 15 राशि गोवंश व दूसरे मिनी ट्रक वाहन पर 13 राशि गोवंश कुल 28 राशि गोवंश बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर नरहीं थाना पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तस्करों को न्यायालय चालान कर दिया गया।

Leave a Comment