
चितबड़ागांव (बलिया)। नगर पंचायत के उत्तर तरफ स्थित टोंस नदी के किनारे की सफाई छठ पर्व के लिए संपन्न हो गई है। चेयरमैन अमरजीत सिंह ने बताया कि टोंस नदी के किनारे की सफाई के लिये नगर पंचायत द्वारा सफाई कर्मियों को लगाया गया था। जिनके द्वारा घाटों की सफाई कई दिनों से कराई जा रही है। प्रत्येक घाटों पर व्यवस्था के मद्देनजर लाइट, टेंट मत वह काफी स्टॉल की समुचित व्यवस्था की गई है ताकि छठ व्रतियों के लिए किसी तरह की असुविधा न हो। इस मौके पर नगरपंचायत के सभी सभासद व सफाई कर्मचारी मौजूद रहे हैं।