Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : लेखपालों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, लगाया यह आरोप

रमेश जायसवाल,
सिकंदरपुर।
अपने विभिन्न मांगों को लेकर गुरूवार को तहसील लेखपाल संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में लेखपालों ने उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर रवि कुमार को ज्ञापन सौंपा। लेखपालों ने ज्ञापन देकर आय जाति निवास प्रमाण पत्र में मिलने वाले मानदेय का भुगतान न होने व एग्रीस्टेक डिजिटल क्रॉफ्ट सर्वे में बंदोबस्ती व ऑनलाइन नक्शा में अंतर होने के बावजूद पड़ताल किए जाने हेतु दबाव बनाए जाने को लेकर विरोध दर्ज कराया। ज्ञापन में आरोप लगाया है कि सिकंदरपुर तहसील के लेखपाल अपनी समस्या को लेकर मौखिक रूप से व लिखित रूप से बार-बार अवगत करा रहे हैं लेकिन अब तक किसी भी समस्या का समाधान नहीं हुआ जिससे लेखपाल संबर्ग बहुत आहत है। मांग किया कि 2016 से 2019 तक डीए एरियर का भुगतान, आय जाति निवास का प्रति पांच रूपये का भुगतान, कृषि गणना का भुगतान, क्रॉप कटिंग मानदेय का भुगतान, लेखपाल कमलेश कुमार का स्थाईकरण, लेखपाल रघुवीर गुप्ता का वेतन वृद्धि, एग्रीस्टेक में गलत गाटे के लिए दबाव न बनाया जाए नहीं तो 1 फरवरी से समस्त लेखपाल आय जाति निवास के साथ-साथ अन्य कार्य भी रोकने के लिए विवश होंगे। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में प्रदीप पासवान, इस्मृत शर्मा, शशांक मिश्रा, कौशल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *