Ballia : सबीहा, इंदू व श्रीकला को बसपा ने उतारा मैदान में


महिला प्रत्याशी उतारने में आजमगढ़ और जौनपुर आगे
गाजीपुर से अफजाल की बेटी नुसरत के चुनाव लड़ने की चर्चा
रोशन जायसवाल,
बलिया।
चर्चाओं में रहने वाली आजमगढ़ लोकसभा सीट से आखिरकार बसपा ने महिला प्रत्याशी के रूप में भीम राजभर की जगह अब सबीहा अंसारी को उतार दिया है। इसको लेकर आजमगढ़ की राजनीति में गर्माहट आ गयी है। अब चर्चा यह होने लगी है कि सबीहा अंसारी को आने से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। क्योंकि सपा का परंपरागत वोट यादव व मुसलमान है। ऐसे मेें बसपा ने मुस्लिम चेहरा को मैदान में उतारा है तो कहीं न कहीं सपा के वोट में सेंधमारी हो सकती है। वहीं बसपा ने लालगंज लोकसभा सीट से इंदू को मैदान में उतारा है। जबकि यहां से भाजपा ने पूर्व सांसद नीलम सोनकर को उतार दिया है। वहीं सपा ने दरोगा सरोज को मैदान में उतारा है। लालगंज लोकसभा सीट से भाजपा और बसपा से दो महिलाएं काफी चर्चा में है। वहीं जौनपुर सीट से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह को बसपा ने उम्मीदवार बनाकर चुनाव मैदान में उतारा है। इसके अलावा गाजीपुर लोकसभा सीट से घोषित सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी की जगह उनकी बेटी नुसरत की लड़ने की चर्चा हो रही है। हालांकि इस खबर में कितनी पुष्टि है यह बताना काफी मुश्किल है। लेकिन कुछ न कुछ जरूर है। अगर ऐसा हुआ तो पूर्वांचल के कुल चार प्रमुख सीटों पर चार महिला उम्मीदवार ताल ठोकेंगी। वहीं बलिया, घोसी व सलेमपुर, वाराणसी, देवरिया, चंदौली सहित अन्य लोकसभा सीटों से महिला प्रत्याशी को किसी राजनीतिक दल ने मैदान में नहीं उतारा है।

इसे भी पढ़े -   भाजपा नेतृत्व का संदेश, मायावती पर बयानबाजी से बचे

Leave a Comment