
बाँसडीह। आदर निवासी दैनिक जागरण के सेवानिवृत्त प्रबंधक मनोज सिंह की माँ शांति देवी की प्रथम पुण्यतिथि आदर स्थित उनके पैतृक आवास पर मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में परिषदीय विद्यालय के स्कूली बच्चों को मिठाई, चॉकलेट व पेन का वितरण किया गया। इस दौरान वहां जुटे ग्रामीणों ने स्व. शांति देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मनोज सिंह ने कहा कि मां स्व. शांति देवी का जीवन में सबसे अधिक लगाव बच्चों से था। खासकर गरीब तबके के बच्चों के सहयोग के लिए वह हमेशा तत्पर रहतीं थी। उनके बच्चों से लगाव के दृष्टिगत ही उनकी पहली पुण्यतिथि पर बच्चों का ही कार्यक्रम आयोजित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर पौत्र अभिजात सिंह व अभिजीत सिंह, बबुवा शुक्ल, हरखनाथ आदि मौजूद रहे।

