
बलिया। जिले के प्रमुख स्वाधीनता सेनानी और 1942 के शहीद रामरेखा शर्मा के पौत्र राजीव कुमार शर्मा के त्रयोदशाह पर नई दिल्ली स्थित न्यू मोतीबाग क्लब में श्रद्धांजलि का आयोजन हुआ। इस आयोजन में राज्यसभा के उपसाभापति हरिबंश, वरिष्ठ पत्रकार रामबहादुर राय और जी-20 के शेरपा अमिताभ कांत सहित समाज के विभिन्न वर्गों के गणमान्य उपस्थित हुए। ज्ञातव्य हो कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के सहयोगी-सलाहकार एच. एन. शर्मा के अनुज, रेलवे के पूर्व अधिकारी राजीव कुमार शर्मा का निधन गत दिवस दिल्ली के रेलवे अस्पताल में हो गया था। वे लंबे समय से बीमार और कोमा में थे।
सबको हसाते-हसाते रूला गये राजीव शर्मा
बलिया में हमेशा सबको हसाने वाले राजीव शर्मा सबको रूला गये। लम्बे समय तक राजीव शर्मा बलिया रेलवे विभाग में उन्होंने समय दिया। जो भी उनसे मिलने जाता था सबको हसाते थे। पत्रकार, कलाकार, व्यापारी, मित्र, शुभचिंतक सभी के दिलों में बसे थे। उनकी चर्चा हमेशा बलिया के रेलवे विभाग में होती रही। उनके निधन के बाद सबके चेहरे पर मायूसी छा गयी।

