Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : देश को शर्मसार करने वाली घटनाओं में डबल इंजन की सरकार का रवैया देश हित में नहीं: रामगोविंद चौधरी


बलिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि देश को शर्मसार करने वाली घटनाओं में भी डबल इंजन की सरकार का रवैया देश और लोकतंत्र के हित में नहीं है। इसमें बदलाव नहीं आया तो आम आदमी का कानून व्यवस्था से विश्वास उठ जाएगा और जो स्थिति आज मणिपुर की है, वह चारो तरफ पैदा हो जाएगी। उन्होंने कहा है कि किसी भी सरकार का पहला दायित्व है कि वह किसी भी शर्त पर कानून व्यवस्था की स्थिति बहाल रख्खे लेकिन यह सरकारें तो सीधे सीधे कानून व्यवस्था को तार तार करने वालों को ही संरक्षित करती नज़र आ रही हैं। शुक्रवार को अपने आवास पर जुटे समाजवादी साथियों और पत्रकारों से बातचीत में सपा के राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि कानून व्यवस्था फेल होने की वजह से महीनों से अराजकता की आग में जल रहे मणिपुर में लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं। केवल सुप्रीमकोर्ट नहीं, मणिपुर की शर्मसार स्थिति को लेकर पूरी दुनियां चिंतित है लेकिन प्रधानमंत्री अपने भाषण में शांति का सूरज उगा रहे हैं। उन्होंने अभी तक वहाँ जाना भी उचित नहीं समझा। स्थिति बेकाबू होने के बाद गृहमंत्री वहाँ गए जरूर लेकिन उनके जाने के बाद भी वहाँ की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। उन्होंने कहा है कि पीड़ित पक्ष की माने तो वहाँ की सरकार दंगाइयों के साथ खड़ी है। इसके लिए उदाहरण दिया जा रहा है कि जिन दो महिलाओं के परिजनों की हत्या के सामूहिक रेप कर सड़क पर निर्वस्त्र घुमाया गया, उन्हें पुलिस ने ही भीड़ के हवाले किया था। सपा के राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि मेवात (हरियाणा) के मामले में भी जिन लोगों ने साम्प्रदायिक हिंसा की स्थिति पैदा की, सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करने की जगह गरीब लोगों का ठेला हटा रही है गरीबों के घरों पर बुलडोजर चला कर बेघर कर रही हैं दिल्ली से सटा इलाका होने के बाद भी भारत सरकार उधर झांक नहीं रही है। उन्होंने कहा है कि वहाँ आसपास के गांवों में एक वर्ग के दुकानदारों को नहीं घुसने की चेतावनी दी जा रही है और सरकार मूक दर्शक बनी हुई है। सपा के राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि डबल इंजन की सरकारों ने अपने कार्यकाल में नफरत का जो ज़हर बोया है, उसी का प्रतिफल है जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में एक वर्ग के यात्रियों को गोली से उड़ाने की घटना। उन्होंने कहा है कि इस घटना को अंजाम देने वाले सिपाही के बयान को गम्भीरता से नहीं लिया गया तो इसके दूरगामी परिणाम होंगे। सपा के राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की कामयाबी केवल अखबार, टीवी और भाषणों में है। धरातल पर सरकार संरक्षित माफियाओं का राज कायम है। गरीब, कमजोर, अतिपिछड़ा, पिछड़ा, दलित, मुसलमान इनके डर से इंसाफ की बात भी नहीं कर पा रहा है। कोई पत्रकार इनकी बात उठा देता है तो उसे भी जेल भेज दिया जाता है। उन्होंने कहा है कि यह स्थिति देश और लोकतंत्र के लिए घातक है। इसलिए डबल इंजन की इन सरकारों से मुक्ति जरूरी है।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *