
मझौंवा (बलिया)। रेवती थाना क्षेत्र के नई बस्ती पचरुखिया दिघार निवासी शांति देवी पत्नी प्रभुनाथ पटेल कोतवाली बलिया में एक तहरीर दिया है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि मेरी बेटी को दहेज के लिए ससुराल वालों ने जान से मार डाला। जिस पर पुलिस ने दहेज के उत्पीड़न के साथ ही संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी। इस मामले की विवेचना सीओ सिटी वैभव कुमार पांडे कर रहे हैं। बता दे की रेवती थाना क्षेत्र के ग्राम सभा दीघार पचरुखिया नई बस्ती निवासी प्रभुनाथ पटेल की लड़की का शादी 6 मई ,2023 को शास्त्री नगर कोतवाली बलिया कृष्णा पटेल पुत्र स्वर्गीय शिवजी पटेल से हुई थी। लेकिन शादी के बाद से ही मेरी लड़की को पति कृष्णा तथा उसकी सास चंपा देवी पत्नी शिवजी दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे कई बार संभ्रांत लोगों के द्वारा पंचायत भी हुई लेकिन यह लोग मेरी लड़की को दहेज के लिए बार-बार प्रताड़ित कर रहे थे तथा 28 जुलाई 2023 को मेरी लड़की की हत्या कर दिए। जैसे ही इस बात की सूचना मां शांति देवी को मिली तो उन्होंने कोतवाली में तहरीर दिया था। जिसकी जांच सीओ सिटी वैभव पांडे द्वारा की गई। हत्या की पुष्टि होने पर कृष्णा पटेल पिता स्वर्गीय शिवजी पटेल तथा चंपा देवी पत्नी स्व.शिव जी पटेल शास्त्री नगर कोतवाली बलिया के द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया। अपनी पुत्री को खो चुकी रोती बिलखती शांति देवी ने पुलिस कप्तान बलिया से गुहार लगायी कि मेरे पुत्री के हत्यारों को कम से कम फांसी की सजा हो ताकि फिर कोई वहशी दरिंदा लोभी लालची दहेज के लिए ऐसा घृणित कार्य ना करें।