
सिकंदरपुर। नगर पंचायत चुनाव के नामांकन पत्र विक्रय व नामांकन के क्रम में मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय में कुल 8 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदा। उक्त जानकारी निर्वाचन अधिकारी नगर पंचायत सिकंदरपुर अरुण कुमार मिश्रा ने दी है। वहीं सभासद पद के लिए कुल 61 नामांकन पत्र सहायक निर्वाचन अधिकारी श्याम सुंदर यादव के कार्यालय से उमीदवारों ने खरीदा। निर्वाचन अधिकारी के अनुसार पहले दिन सदस्य पद के लिए तीन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र सहायक निर्वाचन अधिकारी के यहां दाखिल किया।

