
बेरुआरबारी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरुआरबारी के ग्राम सभा साहोडीह में जंगली राजभर पुत्र स्व0 शिवदत्त राजभर उम्र 50 वर्ष कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया कि कोरोना धीरे-धीरे अपना पाव पसारने लगा। प्राप्त सूचना के अनुसार जंगली राजभर जिला चिकित्सालय बलिया में सोमवार को अपना आरटी पीसआर टेस्ट करवाया था उनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया, इसके बाद उन्हीं के घर के बगल में रहने वाले रामदत्त पुत्र दिलों राजभर उम्र 65 बर्ष प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह पर किट के द्वारा जांच करवाने के फलस्वरूप वो आज कोरोना पॉज़िटिव पाए गए। एक ही गांव के 2 लोगों के कोरोना पॉज़िटिव होने से गांव में कोविड-19 के प्रति लोगों को 2 साल पहले की याद ताजा कर दी। वैसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरुआरबारी के बृजेश पांडे ने बताया कि हम लोग 23 लोगों की आरटी पीसआर टेस्ट के लिए सैंपल इकट्ठा किए हैं। एवं कोविड -19 के प्रति लोगों को सावधान रहने की अपील की।

