
बांसडीह। बांसडीह मनियर मार्ग पर जानपुर-पुलिया के पास बेतरतीब खड़े बालू खड़े ट्रक को देखकर मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे परिवहन राज्यमंत्री की नजर पड़ी तो तत्काल मौके पर मनियर थानाध्यक्ष को बुलाकर जांच करते हुए कार्रवाई करने को निर्देशित किया। सूचना के बाद तत्काल मौके पर मनियर व बांसडीह की फोर्स पहुंची और खड़े पांच ट्रकों को जांच करते हुए मौके पर सीज कर संबंधित विभाग को सूचना दे दी गई। जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह मनियर से एक जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। इसी दौरान नरायनपुर हालपुर मार्ग के पास मंत्री ने सड़क किनारे लाइन लगाकर खड़ी ट्रकों की कतार देखी। इसके बाद वहां मनियर एसओ को बुलाया गया, जिसने आकर मंत्री को बताया कि यह स्थान बांसडीह कोतवाली में है, मंत्री ने मनियर एसओ को इसपर कार्रवाई करने के निर्देश दिए और चले गए। इस संबंध में इंस्पेक्टर बांसडीह योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि परिवहन मंत्री की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पांच बालू लदी ट्रकों को सीज किया गया है। एआरटीओ एवं खनन विभाग को मौके पर बुलाया गया, जहां वाहनों की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

