
बलिया। मुख्यमंत्री के नगर में सभा के दौरान मंच का संचालन कर रहे प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने विपक्षियों को जमकर आडे़ हाथ लिए। मंत्री दयाशंकर सिंह ने सीधे शब्दों में कहा कि पूर्व के चेयरमैनों ने सीवर से लेकर अन्य योजनाओं में अपने गुरु घंटाल पूर्व नगर विकास मंत्री के साथ मिलकर जिस तरह से घोटाले किए हैं उसका एक-एक रुपये का हिसाब लिया जाएगा। गुरु घंटाल का स्थान नगर पालिका नहीं कारागार है बोलकर मंत्री ने सियासी भूचाल ला दिया। मंत्री दयाशंकर सिंह ने मुख्यमंत्री के मंच पर मौजूदगी के दौरान ही स्पष्ट रूप से कहा कि जिले में पूर्व में हुए सीवर घोटाले की जांच चल रही है और इसमें संलिप्त पूर्व के जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी तक कोई भी बच नहीं पाएगा। मंत्री के बोलने के बाद से नगर में इस बात को लेकर चर्चाओं का बाजार तेज हो गया। मंत्री ने कहा कि 25 साल बाद बलिया के सभी नगर पालिका में कमल खिलने जा रहा है, जिससे घोटालेबाज घबरा गए हैं। ऐसे में पूर्व में करोड़ों रुपए के हुए सीवर घोटाले में जांच की बात आने के बाद एक बार फिर माहौल गरमा गया है।

