
नगरा। पुलिस ने नरही थाना क्षेत्र के तेतरकलां निवासी गैंगेस्टर फरार अभियुक्त सलमान नट व अहुआ नट के गाँव पहुंच कर डुगडुगी पिटवाया तथा घर पर धारा 82 की नोटिस चस्पा की। साथ ही गांव में डुग्गी मुनादी भी कराई। थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने बताया कि अभियुक्त सलमान नट व अहुआ नट गैंगेस्टर अभियुक्त है। न्यायालय के आदेश पर गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी गई, लेकिन दोनों नहीं मिले। वारंट के बाद फरार चल रहे मुकदमे के दोनो अभियुक्तों के घर व उसके संभावित ठिकानों पर कई बार पुलिस ने दबिश दिया। दोनों के फरार होने की स्थिति में न्यायालय की अनुमति पर धारा 82 का नोटिस उनके घर चस्पा किया गया है। नोटिस चस्पा होने के बाद भी अभियुक्तों ने सरेंडर नहीं किया तो धारा 83 के तहत संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी। मुकदमा अपराध संख्या 21 बटा 23 धारा यूपी गैंगस्टर अभियुक्त गण सलमान नट व अहुआ नट के विरुद्ध न्यायालय से 82 सीआरपीसी की आदेश प्राप्त हो चुका है न्यायालय के आदेश के क्रम में अभियुक्त गण उपरोक्त के ग्राम तेतर कला थाना नरहीं की कार्रवाई की गई।

