Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : बलिया में भीषण सड़क हादसा: दो सगे भाई सहित छह लोगों की मौत

मझौंवा (बलिया)। राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के दुबे छपरा सुुघर छपरा मोड़ पर सोमवार की देर रात्रि में कमांडर और पिकअप के टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां से चार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से चिकित्सकों ने तीन को भर्ती कर लिया और चार लोगों की हालत गंभीर देखकर वाराणसी के लिये रेफर कर दिया। वहीं शेष का इलाज कर छोड़ दिया गया। हादसे की जानकारी होते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।

इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये और मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वहीं जिला अस्पताल में भर्ती घायलों को हाल जानने के लिये जिलाधिकारी रविंद्र कुमार पहुंचे।
जानकारी के अनुसार दोकटी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी अनंत शाह की पुत्री का तिलक खेजुरी थाना क्षेत्र के मंगरा गांव में गया था। तिलक चढ़ाने के बाद तिलकहरू से भरी दो कमांडर जीप भगवानपुर जा रही थी कि दुबे छपरा सुघर छपरा मोड पर सिकंदरपुर से ही टमाटर लदी पिकअप से टक्कर हो गई जिससे दोनो कमांडर में सवार सारे तिलकहरू घायल हो गए।

जिसमें भगवानपुर निवासी अमित कुमार गुप्ता 45 वर्ष पुत्र अजय प्रताप गुप्ता, रंजीत शर्मा 35 वर्ष पुत्र वीरेंद्र शर्मा ,बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के सलेमपुर मठिया निवासी दो सगे भाई यश गुप्ता 16 वर्ष पुत्र भृगु नाथ गुप्ता व राज गुप्ता 14 वर्ष पुत्र भृगु नाथ गुप्ता, भगवानपुर निवासी राजेंद्र गुप्ता 50 वर्ष पुत्र धनपत गुप्ता व बैरिया थाना क्षेत्र के दया छपरा निवासी कमांडर चालक ललन गोंड 55 वर्ष का मौके पर ही मौत हो गया। वही गंभीर रूप से घायल भगवान पुर निवासी हजारी प्रसाद गुप्ता 60 वर्ष पुत्र लारपोछन गुप्ता, भगवानपुर निवासी पवन गुप्ता 40 वर्ष पुत्र पूर्व जिला पंचायत बुचिया देवी, रमाशंकर शाह 57 वर्ष पुत्र त्रिलोकी शाह व सोनू गुप्ता 28 वर्ष पुत्र सुभाष गुप्ता को गंभीर अवस्था देखते हुए बनारस ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

वही पंकज गुप्ता 35 वर्ष पुत्र शैल कुमार गुप्ता, सत्येंद्र 34 वर्ष पुत्र राजेंद्र शाह व छीतेश्वर 40 वर्ष पुत्र राम जन्म गुप्ता का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। जबकि तीन घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा से कर के घर भेज दिया गया। सूचना पर पहुंचे बैरिया एसओ धर्मबीर सिंह ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

बलिया से हरेराम यादव की एक रिपोर्ट

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *