
बलिया। नागाजी सरस्वती शिशु मंदिर मठ नागाजी भृगु आश्रम में रविवार को विद्यालय के नन्हे-मुन्ने भैया, बहन द्वारा प्रेरणादायक रंगमंचीय कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ विशिष्ट अतिथि कन्हैया चौबे (बलिया संभाग निरीक्षक बलिया) तथा अक्षय ठाकुर (उपाध्यक्ष शिशु शिक्षा समिति गोरक्ष प्रांत) के कर कमलों द्वारा मां सरस्वती से पुष्पार्चन से प्रारंभ हुआ। सरस्वती वंदना के पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य घनश्याम नारायण पाण्डेय मेरे द्वारा मंचासीन अतिथियों का परिचय कराया गया। विद्यालय के व्यवस्थापक ओंकार सिंह ने विद्यालय का शैक्षणिक वृत्त निवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दयाशंकर सिंह ने कहा कि संस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में देश भक्ति का भाव जागृत होता है। कार्यक्रम के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार पाठक उर्फ टुनजी पाठक ने कहा कि प्रेरणादायक कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों का सर्वागींण विकास होता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बजरंग प्रताप सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम सम्पन हुआ। इस अवसर पर विधायक के भैया बहिनो द्वारा देश भक्ति गीत, शास्त्रीय नृत्य, हास्य नाटिका, डांडिया नृत्य, एकांकी, कवि सम्मेलन आदि अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जो आकर्षक एवं प्रेरणादायक रहा। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति से जुड़े सरदार बलजीत सिंह (कोषाध्यक्ष) प्रशांत पाण्डेय (सह प्रबंधक) विशाल (नगर प्रचारक) आलोक जायसवाल (अध्यक्ष) नगर के अनेक प्रधानाचार्य, अभिभावक तथा अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वशिष्ठ नारायण सिंह तथा बहन पल्लवी शुक्ला ने किया। अंत में आभार प्रदर्शन आलोक जायसवाल ने किया।

