
बलियाा। भीमपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्ते के चाचा ने अपने रिश्ते को कलंकित करते हुये घर से बाहर खेल रही तीन वर्षीय बच्ची को मड़ई में ले जा कर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। जिससे बच्ची की हालत गंभीर हो गयी। लेकिन आरोपी पक्ष घटना को दबाने में लग गया और मामले को लेकर कई दिनों तक पंचायत चली। लेकिन फिर सोमवार को मामला सीओ रसड़ा के संज्ञान में आने के स्थानीय पुलिस हरकत में आ गयी और देर शाम पुलिस ने बच्ची की मां की तहरीर पर दुष्कर्म व पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर सीएचसी सीयर पर बच्ची का मेडिकल कराया। वही पुलिस ने आरोपी किशोर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी किशोर और बच्ची को न्यायलय में पेश किया। 27 मार्च को एक तीन वर्ष की बच्ची घर से बाहर खेल रही थी तभी उसके घर के बगल में रहने वाला किशोर उसे गोद में उठाकर अपनी मड़ई में ले कर चला गया और उसके साथ दुष्कर्म करने लगा जिससे बच्ची दर्द के मारे चिल्लाने लगी। दुष्कर्म के बाद किशोर डर के मारे भाग गया। बच्ची का चिल्लाने की आवाज सुनकर कुछ लोग पहुंचे तो बच्ची बदहवास होकर पड़ी थी। परिजनों ने उसका स्थानीय स्तर पर इलाज कराया। मामला आगे न बढे इसको ले कर कई दिनों तक पंचायत चली लेकिन सोमवार को किसी ने सीओ रसड़ा को फोन कर दिया। जिसके सीओ रसड़ा मुहम्मद फहीम मौके पर पहुंचे। सीओ के पहुंचने के बाद भीमपुरा पुलिस हरकत में आयी और आरोपी किशोर के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया। सोमवार की देर शाम बच्ची का सीएचसी सीयर मेडिकल कराया गया। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी किशोर और बच्ची को न्यायलय में पेश किया। आरोपी किशोर बच्ची का रिस्ते में चाचा बताया जा रहा है। थाना प्रभारी सुनील चंद तिवारी इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार करते रहे।

