
नगरा (बलिया)। कुशवाहा महासभा ब्लॉक इकाई नगरा का गठन जिला कुशवाहा महासभा के निर्वाचन अधिकारी रघुनाथ वर्मा देख-रेख में रविवार को जूनियर हाईस्कूल नगरा के प्रांगण में संपन्न हुआ, जिसमंे कमलेश कुमार अध्यक्ष, बृजेश कुमार वर्मा उपाध्यक्ष, आशुतोष कुमार वर्मा मंत्री तथा अशोक कुमार वर्मा कोषाध्यक्ष चुने गए। जिला प्रतिनिधि के पद पर विश्राम प्रसाद कुशवाहा के आलावा राहुल मौर्य को यूवा विग का अध्यक्ष तथा उदयशंकर वर्मा को यूवा विग का मंत्री चुना गया। इस दौरान प्रधान मार्कण्डेय वर्मा, राम कृष्ण मौर्य, प्रेम मौर्य, कमलेश वर्मा, विश्राम मौर्य, प्रमोद आदि मौजूद रहे।