Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : लोकसभा 2024: सलेमपुर से अगला कौन होगा उम्मीदवार, मार्च में होगी घोषणा


रोशन जायसवाल
बलिया।
सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। इस सीट से भाजपा व इंडिया गठबन्धन से कौन उम्मीदवार होगा यह मार्च माह में ही पता चलेगा, लेकिन चुनाव लड़ने वाले दावेदार क्षेत्र में बने हुए है। भाजपा जातिगत समीकरण को देखते हुए किस जाति के उम्मीदवार को तरजीह देंगी यह तो भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का मामला है, लेकिन चर्चा यह है कि इस सीट से भाजपा कुशवाहा बिरादरी से ही किसी को मैदान में उतारेगी। वैसे मौजूदा सांसद रविंद्र कुशवाहा क्षेत्र में जनता से अपने लिये अपील करते नजर आ रहे है और उन्हें भरोसा है कि इस बार भी भाजपा उन्हें मैदान में उतारेगी। वहीं समाजसेवी राजेश सिंह दयाल भी लोकसभा सलेमपुर से अपनी दावेदारी मजबूती से कर रहे है। यदि बलिया लोकसभा सीट से क्षत्रिय दावेदार मैदान में उतरा तो सलेमपुर सीट से कोई कुशवाहा ही लड़ेगा। वहीं दूसरी तरफ समाजसेवी योगेश्वर सिंह भी इसी लोकसभा सीट से जमकर मेहनत कर रहे हैं। हालांकि अभी यह बिना किसी दल के झंडा बैनर लगाये बिना क्षेत्र में समाजसेवा का काम कर रहे है। इनकी भी पकड़ राजनैतिक दलों में जबरदस्त है। वहीं इंडिया गठबन्धन व भाजपा से और भी दावेदार है जो टिकट की लाइन में हैं। योगेश्वर सिंह जो बलिया जनपद के सहतवार कुसौरा के निवासी हैं। इनके समर्थकों का कहना है कि इस बार हमारे नेता पूरी ताकत के साथ मैदान में होंगे। वहीं राजेश सिंह दयाल के भी समर्थन अपने नेता का टेंपु हाई कर रहे है। इसी क्रम में रिटायर्ड जज अशोक कुशवाहा, नाग्रेन्द्र पाण्डेय, पुनीत साही, संपूर्णानंद गुप्ता आदि भी टिकट की दौड़ में है। वहीं सपा से सांसद रमाशंकर विद्यार्थी, ओपी यादव व बसपा से जनार्दन प्रधान की भी होर्डिंग दिखायी दे रही है।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *