Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : शांतिपूर्वक निकला महावीर झंडा जुलूस


बलिया।
नगर से सटे मिड्ढा गांव में फेफना एसओ रोहन राकेश सिंह एवं चितबड़ागांव एसएचओ आरएस नागर के नेतृत्व में रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से महावीरी झंडा जुलूस निकाला गया। जुलूस स्व. केदार साह के दरवाजे से निकल कर बाजार भ्रमण करते हुए गिरवर दास की कुटिया पर पहुंचा। वहां से निकलकर गांव के गोरथाना के पोखरा पहुंचा, जहां पूजन-अर्चन करने के बाद जुलूस गांव के पूरब मां काली स्थान स्थित हनुमान चबूतरा पर पहुंचा। यहां पूजन-अर्चन के बाद जनपद व गैर जनपद से आए पहलवानों ने दाव पेंच आजमाया। भक्तों के जय श्रीराम व जय हनुमान के जयकारे से पूरा गांव भक्तिमय हो गया। सुरक्षा के मद्देनजर भारी मात्रा में पुलिस व पीएसी के जवान मौजूद रहे। इसके अलावा खुफिया विभाग के भी जवान सादे वेश में मौजूद रहे। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर से सटे मिड्ढा गांव में परंपरागत ढंग से निकलने वाले महावीरी झंडा जुलूस स्व. केदार साह के दरवाजे से पूजन-अर्चन करने के बाद निकाला गया। जुलूस गांव के मुख्य मार्ग होते हुए बाजार में पहुंचा, जहां अखाड़े के नौजवानों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाया।

इसके बाद जुलूस गिरवर दास की कुटिया पर पहुंचा, जहां हनुमान जी का पूजन-अर्चन करने के बाद जुलूस पुनः वन होते हुए बाजार स्थित शिवालय पर पहुंचा। वहां मंदिर में पूजन-अर्चन के बाद महावीरी झंडा जुलूस गांव के पश्चिम स्थित गोरथाना पोखरा शिवालय पर पहुंचा, जहां से जुलूस उठकर गांव के पूरब मां काली मंदिर के पास स्थित महावीर चबूतरा पर पहुंचा। जुलूस में डीजे पर युवक थिरकते रहे। इस मौके इस मौके पर प्रधान सोनू ठाकुर, सुरेंद्र चौरसिया, संथन पांडेय, बिट्टू पांडेय, राजा, अजीत गोड़, पंकज, मिट्ठू, मगरू ठाकुर, सुनिल वर्मा, पिंटू, सिंटू, रामू गोड़, मकरध्वज, सर्वेश पांडेय, मन्नू गोंड, जितेंद्र, सोनू सिंह, चुन्नू सिंह, अखिलेश पांडेय, देवव्रत, रंजीत समेत हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *