Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : बलिया से जाने के 15 दिन बाद मोदी बने थे गुजरात के सीएम

संगठन मंत्री के तौर पर कार्यकर्ताओं से बैठक करने आये थे मोदी
संघ कार्यालय में किये थे स्नान, खाये थे बाटी चोखा
रोशन जायसवाल,
बलिया।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिश्ता बलिया से बहुत पुराना रहा है। एक समय था जब बलिया विधानसभा चुनाव के पूर्व भाजपा के संगठन मंत्री नरेंद्र मोदी बलिया में पर्यवेक्षक बनके आये हुए थे और वक्त था सन 2001 का। उस वक्त टाउन हाल में कार्यकर्ता सम्मेलन भी था। जिसमें मोदी जी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उसके बाद जब नरेंद्र मोदी बलिया से बनारस के लिये बढ़े तो रास्ते में रसड़ा के संवरा स्थित गुरगुजपुर में विधायक अनिल कुमार ने उनका स्वागत किया और 15 दिन के बाद बलिया से गुजरात पहुंचे। नरेंद्र मोदी 15 दिन के बाद गुजरात के सीएम बने।

नरेंद्र मोदी 25 फरवरी 2001 को पहली बार विधायक बने थे।और 2001 से 2014 तक गुजरात के चार बार सीएम रहे। मिड्ढी निवासी मकनू सिंह बताते है कि नरेंद्र मोदी ट्रेन से रेलवे स्टेशन पहुंचे थे और हम लोग रीसिव करके टाउन हाल संघ कार्यालय आये थे। उस समय भाजपा के जिलाध्यक्ष पीएन तिवारी थे। और जिला प्रचारक राधेश्याम जी थे। उन्होंने हमसे साबुन लाने के लिये कहा, तो मैंने मोदी जी से पूछा कि कौन सा साबून लाये तो उन्होंने साबून का नाम बताया और मैंन साबुन लेकर उनके पास पहुंचा और उसी साबून अपने कपड़े की धुलाई की और अपना चश्चा धोया। उसके बाद उनका भोजन का प्रोग्राम था। उन्होंने मेरे घर भोजन करने के लिये कहा था। लेकिन उनके कहने पर मैंने अपने घर से खाना बनवाकर संघ कार्यालय पहुंचा था। और उन्होंने भोजन भी किया और तारीफ भी की। कहने का मतलब है कि मोदी जी लोकनायक जयप्रकाश नारायण, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जन्मस्थली और वीरों की धरती बलिया को नमन करने के बाद जब वह गुजरात पहुंचे तो वह मुख्यमंत्री बने जिसकी चर्चा आज भी बलिया में होती है।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *