
बलिया। मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश में लागू अपराध मुक्त नीति के आलोक में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर जनपद बलिया द्वारा चलाये जा रहे धर पकड़ के सघन अभियान व मिशन शक्ति/महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत आज दिनांक-29.03.2023 को उ0नि0 अल्पेश्वर द्वारा मय फोर्स के साथ चेकिंग तलाशी व दबिश में मुखबिर से प्राप्त पूर्व सूचना के आधार पर थाना बांसडीह रोड, जनपद बलिया पर पंजीकृत मु0अ0स0 43/2023 धारा 354/506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त सुशील सिंह उर्फ रिन्टू पुत्र कमलदेव सिंह निवासी ग्राम चौकन (चौकनी) थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया को ग्राम चौकन (चौकनी) से नियमानुसार गिरफ्तार कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय भेजा जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 अल्पेश्वर थाना बांसडीह रोड, हे0 का0 विनोद कुमार यादव थाना बांसडीह रोड, हे0 का0 कैलाश नाथ यादव थाना बांसडीह रोड, का0 अंकुल सिंह बांसडीह रोड बलिया आदि शामिल रहे।

