
बलिया। गन व्यवसायी स्व0 नंदलाल गुप्ता के श्राद्ध कर्म में राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, पूर्व विधायक शिव शंकर चैहान, जयप्रकाश साहू भाजपा जिला अध्यक्ष, अरविंद गांधी प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश आदि शामिल हुए। सभी लोगों ने स्व0 नंदलाल गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित किया और परिजनों से मुलाकात भी किए।


नीरज शेखर ने परिवार को आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री से बात करके आपकी मांग को पूरा कराया जाएगा और आरोपियों पर कठोर कार्रवाई कराया जाएगा यह मैं आपको विश्वास दिलाता हूं। इस अवसर पर सुनील कुमार परख, राहुल कुमार गुप्ता, प्रदीप रस्तोगी, संजीव कुमार, मनीष कुमार गुप्ता मोनू, राम प्रसाद जयसवाल, पीयूष चैबे, ध्रुव सिंह, भोला सिंह बघेल, राजेश गुप्ता, अशोक गुप्ता, संतोष वर्मा, अंशु सराओगी, दीपू वर्मा, आकाश पटेल आदि उपस्थित रहे।

