
“राष्ट्राय स्वाहा, इदं राष्ट्राय इदं न मम”
बलिया। नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माल्देपुर-बलिया में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक परम पूजनीय माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर की जयंती धूमधाम से मनायी गयी। मुख्य अतिथि बलिया विभाग के विभाग प्रचारक तुलसीराम ने दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उन्होंने कहा कि उनका बचपन में नाम माधव रखा गया पर परिवार में वे मधु के नाम से ही पुकारे जाते थे। जन्म से कुशाग्र बुद्धि वाले गुरुजी ने पूजनीय डॉ. हेडगेवार जी द्वारा रोपित संघ बीज को वट वृक्ष के रूप में विकसित कर भारत को एक नई दिशा दी। आजीवन भारत माता की सेवा में रहकर विश्व पटल पर भारत का परचम लहराया। “राष्ट्राय स्वाहा, इदं राष्ट्राय इदं न मम” पूज्य श्री गुरूजी का राष्ट्र को समर्पित यह मंत्र आज के समय में संघ और अनुसांगिक संगठनों के नीति-निर्देशकों द्वारा हृदय से अंगीकार किया जा रहा है या सिर्फ स्वयंसेवको और कार्यकर्ताओं के लिये ही उपदेश मात्र ही है। ऐसे महान विभूति को नमन करते हुए उनके जीवन से हम समय पालन एवं राष्ट्र वन्दन की प्रेरणा लें।बता दें कि माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक तथा विचारक थे। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में अध्यापन के दौरान उनके शिष्यों द्वारा उपाख्य दिया गया ‘श्री गुरूजी‘ जो आगे चलकर उनके नाम के साथ श्री गुरुजी जुड़ गया। प्रस्ताविकी और अतिथि परिचय विद्यालय के अनुशासन प्रमुख श्रीमान अरुण मणि जी ने किया। आभार ज्ञापन विद्यालय के उप प्रधानाचार्य निर्भय निरंजन शंकर उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु उपस्थित रहे।

