Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : नेताजी मिले थे, बोले लड़ना है चुनाव

बलिया से रोशन जायसवाल की रिपोर्ट,
बलिया।
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नाम को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। अभी यह चर्चा ही हो रहा है कि सपा से कौन आएगा मैदान में, इसी बीच एक नेताजी गाजीपुर से चलकर बलिया पहुंच गये। टीडी कालेज चौराहा स्थित एक जगह पर अपने समाज के लोगों के साथ आपस में बातचीत कर रहे थे। वे बोल रहे थे उन्हें बलिया से लोकसभा का चुनाव लड़ना है। बोल रहे थे कि हमारी बिरादरी का वोट पांचों विधानसभाओं में लगभग दो लाख है और एक लाख से ज्यादा पोलिंग है।
सपा के बेस वोट में प्लस होगा कुशवाहा समाज का वोट। नेताजी कह रहे थे कि 2002 में राजनीति में आये, पहली बार गाजीपुर से बसपा से विधायक बने। फिर 2004 में गाजीपुर में बीएसपी से लोकसभा चुनाव लड़ें। लेकिन मामला बना नहीं। 2007 और 2012 में भी बसपा से चुनाव लड़े लेकिन सफलता नहीं मिली। 2010 से 2015 और 2015 से 2020 तक उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव यूनियन के चेयरमैन रहे। बोले कि 2014 में सपा से हमे टिकट मिल गया होता लेकिन शिवकन्या जी के आने से हम साइड हो गये। अब 2024 में टिकट मांग रहे है।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *