
रसड़ा। स्थानीय तहसील मुख्यालय पर सोमवार को निकाय चुनाव में नामांकन के पहले दिन कोई प्रत्याशी ने नामांकन नही किया। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए सात पर्चे बिके, वहीं सभासद पद के लिए 60 पर्चे बिके। नगरा में अध्यक्ष पद का एक भी पर्चा नहीं बिका जबकि सभासद पद के लिए 49 पर्चे बीके। रसडा अध्यक्ष पद के लिए वशिष्ठ नारायण सोनी 02, विनय शंकर जयसवाल 02, लक्ष्मी 02, हरेराम 01 पर्चा खरीदे। नामांकन स्थल का जिलाधिकारी एवं एसपी ने स्थलीय निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी सदानंद सरोज तहसील मुख्यालय पर मुस्तैद रहे।

